Close

आनलाइन टै्डिंग द्धारा करोड़ों का चूना लगा रहे साइबर ठग।

                                    भारत देश के हर प्रदेश से  कई करोड़ों रुपये ठगने का नया अंदाज पुलिस भी परेशान।              आज कल साइबर ठगों द्धारा नये-नये पैत्रें अपनाकर आनलाइन टै्डिंग के माध्यम से लोगों को ज्यादा रुपये कमाने का लालच  देकर फॅंसाया जा रहा है,पूरे भारत देश में कई लोग अपना रूपया गॅंवा चुके हैं, पिछले एक माह में हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और कई राज्यों में करोड़ों रुपए साइबर ठगों द्धारा लूट लिया गया है, वहीं पुलिस भी हैरान एवं परेशान है एक तरफ साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत करने पर आनलाइन शिकायत दर्ज करने में कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है, आधे से भी ज्यादा लोग अपनी शिकायत दर्ज ही नहीं करवाना चाहते हैं, पुलिस का गोलमोल रवैया एवं इग्नोरेंस लोगों को पुलिस में शिकायत करने से रोकती है। इसलिए साइबर ठगों के होंसले दिन प्रतिदिन बढते ही जा रहे हैं, दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन पर कितना भी काॅल करें या वहाटसप मैसेज भेजें कोई भी संज्ञान नहीं लेता, इस प्रकार के रवैये से साइबर ठगों की चांदी ही चांदी हो रही है, पुलिस के शिकायत ना दर्ज करने की वजह अपना क्षेत्र क्राइम फ्री जोन दिखाना होता है। परन्तु जनता की कौन सुनें ऐसे में जनता का खुद को ठगा सा महसूस करना ही जायज़ लगता है, प्रदेश के मुख्यमंत्री के कानों तक कैसे पहुॅंचाये यह बात जनता को समझ नहीं आती है इसलिए सब कुछ ईश्वर भरोसे होता है। 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top