Close

आकाश आननद का इंडियन आइडल के बाद हर जगह एक अनोखा जलवा।

बोलिवुड के कई मशहूर सिंगर ने की आकाश आनन्द से मुलाकात।  

इंडियन आइडल में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के बाद आकाश आनन्द ने पीछे मुड़कर नहीं देखा अपनी पढाई को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने संगीत को भी साथ ही साथ बनाये रखा एवं दिन रात मेहनत करते चले गए इसका नतीजा उन्हें कई संगीतकारों एवं बोलिवुड के मशहूर सिंगरों से उनकी मुलाकात के रुप में मिला। अपने पिता की छत्र-साया में वह संगीत सिखते रहे, पिता का भरपूर आशीर्वाद अपने बेटे आकाश को दिनरात मिलता रहा एवं पिता एवं पुत्र दोनों ही मॉं सरस्वती को अपना गुरु मानते हैं। जल्द ही सिंगर आकाश आनन्द और ऊचाईयो को प्राप्त करने के लिए मुम्बई की तरफ रवाना होना चहाते है। वह अपने सभी फैन्स का तह दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया और अपने आशीर्वाद भी दिया वह अपने सभी दोस्तों एवं क्षेत्र वासियों व पूरे भारत से मिल रहें प्यार के लिए सभी के शुक्र गुजार है एवं उनके साथ जुड़े रहने के लिए आप उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंसटाग्रांम पर अनेक साथ जुडकर अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top