Close

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, उनका संदेश पूरे विश्व के लिए।

योग करे योगी हमेशा उसकी काया रहे निरोगी। माननीय प्रधानमंत्री जी द्धारा योग करने के साथ उन्होंने विश्व को संदेश भी दिया, दिन की शुरुआत योग के साथ। 

आज के विषेश दिन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी द्वारा पूरे विश्व के लिए एक संदेश दिया। दिन की शुरुआत योग के साथ किजिए जिससे आप का दिन अच्छा एवं तनाव रहित रहे। इतनी उम्र में भी देश के प्रधानमंत्री जल्दी सुबह उठकर योग करते हैं और इतना काम- काज भी संभालते है। अपने देश के लोगों के बीच पहुँच कर आज उनके द्वारा योग किया गया। इसलिए उनका मानना है कि जो करेगा योग वह रहेगा निरोग। खिलखिलाते हुए सभी के साथ चेहरे पर एक अदभुत मुस्कुराहट लेकर जब मोदी जी लोगों के बीच पहुँचें तो  सभी के चेहरे खिल उठे और उनके साथ सभी ने योग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top