सैनिक स्कूल का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल अत्री द्धारा किया जा रहा है, जहाँ शिक्षा के साथ ही साथ सेना और देश सेवा के लिए तैयार किया जाता है। विधालय में देश के कौने कोने से पढ़ने के लिए विधार्थी आते हैं, यह एक बोर्डिंग विधालय है जहाँ बच्चों को अनुसाशित किया जाता है और शिक्षा के साथ देश प्रेम और उनकी परसनैल्टी को बढ़ावा दिया जाता है जिससे वह एक उच्च दर्ज के व्यक्ति एंव सैनिक बन सके, यहाँ सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है अचछी इमारत और कक्षाएं एवं खेल कूद के लिए मैदान भी है अन्य बहुत सारी सुविधा उपलब्ध है यदि आप भी आपके बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना है तो आप भी यहाँ आपके बच्चों को एडमिशन करवा सकते हैं। विशाल अत्री जी देश सेना और अपने देश के लिए कई नौ जवानों को तैयार कर रहे हैं और उनका देश के प्रति प्रेम अतुलनीय है।
अंबाला शहर में लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल अत्री द्धारा वाॅरियरस बोर्डिंग स्कूल देश की पहली पसंद ।
